शनिवार, 20 अगस्त 2011

राजीव गाँधी अक्षय उर्जा दिवस Akshya Urja Divas


राजीव गाँधी अक्षय उर्जा दिवस मनाया गया
 आज राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे राजीव गाँधी अक्षय उर्जा दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को अक्षय उर्जा के बारे मे बताया गया | और बच्चो को सोलर कूकर की कार्य प्रणाली भी प्रयोग कर के बतायी गयी |
विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने बताया कि में वे सारी उर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता, या जिनके स्रोत का पुनःभरण होता रहता है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत उर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त उर्जा, बायोमास, जैव इंधन आदि नवीनीकरणीय उर्जा के कुछ उदाहरण हैं।
इस अवसर पर प्रवक्ता संजय शर्मा ने बच्चों को अक्षय उर्जा के महत्व को बताया उन्होंने बताया कि ऊर्जा का महत्व दिन प्रतिदिन जीवन मे बढ़ता जा रहा है परन्तु जीवाश्म ईंधन अब इस असीमित मांग की पूर्ति करने मे सक्षम नहीं रहें है इस के लिए हमे उर्जा के वैकल्पिक साधनों की तरफ जाना ही पडेगा अतः  हमें सौर उर्जा ,जल उर्जा, पवन उर्जा का अधिकतम दोहन कर के जीवाश्म ईंधन और परम्परागत उर्जा के अन्य साधनों पर दबाव कम करना है| 
 प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)