मंगलवार, 1 मार्च 2016

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस National Science Day

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ख़ास : दर्शन लाल बवेजा
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
प्रगतिशील किसान धर्मवीर सिंह ने बच्चों को नवाचारी देशज विज्ञान एवं विज्ञान में नवीन आविष्कारों के बारे संबोधित किया।
धरमबीर सिंह जी के साथ 
अलाहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होमी भाभा विज्ञान क्लब ने  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कर्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र ढींगरा ने किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की विज्ञान प्राचीन काल से ही खोजपूर्ण, ज्ञानवर्धक, निर्णायक और भविष्य निर्माणक के रूप में मानव सभ्यता के साथ खड़ा है। विज्ञान सदा से निर्माता है विज्ञान संहारक कदापि नही हो सकता बशर्ते निति नियामको और इसके प्रयोक्ताओं की नीयत साफ़ हो।
विज्ञान पुस्तक प्रदर्शनी 
विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने अपने संबोधन में कहा की इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिए चर्चा हेतु विषय ‘देश के विकास में वैज्ञानिक मुद्दों को सार्वजनिक प्रोत्साहन देना हो उद्देश्य’ रखा गया है। इस थीम के अंतर्गत बताया कि अब यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक हो जाता है कि विज्ञान का उपयोग मानव जाति के हित में हो। इसके लिए सभी वैज्ञानिक मुद्दों को समाज में प्रोत्साहित करके विश्वस्तरीय वैज्ञानिक समाज बनाने का दृढ़ संकल्प लेना होगा।
विज्ञान पुस्तक प्रदर्शनी 
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित दामला के निवासी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व प्रगतिशील किसान धर्मवीर सिंह ने विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों के माडलों को देखा व उनको कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी प्रेरणा से बच्चों ने कागज पर बहुत से इनोवेटिव आइडिया बना कर दिखाए। उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए बहुत से नवाचारी विज्ञान माडलों को देखा और सराहा। किसान धर्मवीर सिंह ने बच्चों के साथ इनोवेशन, डिजायनिंग, फंडिंग व पेटेंट आदि बिन्दुओं पर चर्चा कि व सुझाव दिए। 
धरमबीर सिंह जी 
उन्होंने अपनी सफलता की कहानी खुद की ही  ज़ुबानी सुना कर प्रेरित किया और कहा कि आविष्कार कभी भी उच्च शिक्षा का मोहताज नहीं रहा है तुम बस सोचो और काम पर लग जाओ सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

इस अवसर पर एक विज्ञान पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इस मौके पर दर्शन लाल बवेजा, रविंदर कुमार सैनी, लवलीन कौर, संजीव कुमार, प्रदीप धीमान, संदीप कुमार, जसविन्द्र कौर, मीना काम्बोज, सुनीता काम्बोज, भगवती शर्मा, पवन कुमार, मुनीश शर्मा, रीना रानी उपस्थित रहे।
In News




Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Secretary C V Raman Science Club Yamunanagar
Distt. Coordinator NCSC, Haryana Vigyan Manch Rohtak
09416377166
Web Links 

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

विश्व कैंसर दिवस पर गोष्ठी World Cancer Day

अलाहर के राजकीय विद्यालय में विश्व कैंसर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
गुटखा, पानमसाला, तम्बाखू और खैनी मुहं और गले के कैंसर का मुख्य कारण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में ईमली ईको क्लब व होमी भाभा विज्ञान क्लब ने
आज विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कैंसर रोग के इतिहास, कैंसर के प्रकार, इसके फैलने के कारणों एवं कारकों और इससे से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ढींगरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तंदरुस्ती हजार नियामत है इसलिए हमे खुद को उन बुरी खाद्य आदतों से दूर रहना होगा जो भविष्य में कैंसर रोग के कारण बनते हैं।
विद्यालय के विज्ञान अध्यापक व होमी भाभा विज्ञान क्लब अलाहर के प्रभारी दर्शन लाल ने बच्चों को समझाया कि आजकल बच्चे बुरी संगति में पड़ कर और बड़ों को देख कर गुटखा, खैनी, तम्बाखू, धुम्रपान एवं हुक्का आदि का सेवन करने लगते हैं जिस कारण उनको मुहं और फेफड़ों के कैंसर हो जाने का ख़तरा बढ़ जाता है।
विश्व की भयानक बीमारियों में गिनी जाने वाली यह बीमारी हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। कैंसर रोग वास्तव में शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं, फिर ये कोशिकाएं उत्तकों को प्रभावित करती हैं तब कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर किसी भी आयु में हो सकता है। कैंसर का उचित समय पर पता ना लगे और उसका इलाज ना हो तो इससे जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। कैंसर के प्रकार में मुख्यतः स्तन कैंसर, मुख कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मस्तिष्क कैंसर, हड्डी में कैंसर, मूत्राशय का कैंसर, अमाशय का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, गुर्दों में कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, त्वचा कैंसर, रक्त कैंसर, पेट का कैंसर, थायरॉड कैंसर, गले का कैंसर अदि होते हैं। उचित खानपान, व्यसनों से दूरी, प्रदुषण व कीटनाशक नाशक रसायनों से बचाव, व्यायाम, फलों और सब्जियों की मात्रा बढ़ाकर कैंसर से बचा जा सकता है  
इस अवसर पर रविंदर सैनी, लवलीन कौर, जसविन्द्र कौर, प्रदीप धीमान, संदीप कुमार, मनीष शर्मा मौजूद रहे।
अखबार में 




गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

बेटियों के जन्मदिन मनाये गए और पीटीएम PTM and Birthday Celebrations

बेटियों के जन्मदिन मनाये गए और पीटीएम का आयोजन हुआ
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। आज ही विद्यालय व गावं की उन सभी बेटियों का जन्मदिन भी मनाया गया जिनका जन्मदिन जनवरी व फरवरी महीने में आता है इस अवसर पर पूरे विद्यालय के बच्चों, ग्राम पंचायत व विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों के लिए प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। अलाहर  की ग्राम पंचायत के सदस्यों ने सरपंच गोपाल कृष्ण काम्बोज व एसएमसी प्रधान लीना रानी के साथ  शिरकत की और बच्चियों को उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। विद्यालय के लिए और भी खुशी की बात यह रही कि यहाँ के दो भूतपूर्व विद्यार्थी पवन कुमार ग्रामसभा पंच व नेहारानी ब्लाक समिति मेम्बर चुनी गयी है उन को भी सम्मानित किया गया।
अभिभावक अध्यापक बैठक के लिए अभिभावकों ने विद्यालय में आकर सभी विषय अध्यापकों व कक्षा अध्यापको से अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट बारे मे चर्चा की और अध्यापकों के साथ विद्यालय की प्रगति बारे विचार-विमर्श भी किया 
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ढींगरा ने कहा कि इस प्रकार की बैठके अभिभावकों को अध्यापको से मिलने जुलने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं और अभिभावक, अध्यापको से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में सलाह करते हैं। अलाहर के नवनिर्वाचित सरपंच गोपाल कृष्ण ने कहा कि बेटियों के जन्मदिन मनाने से समाज में उनका मानसम्मान बढेगा और उन्हें बेटियों की अहमियत के बारे में पता चलेगा।  
विद्यालय की कक्षा आठ के कक्षा अध्यापक दर्शन लाल सहित अन्य सभी कक्षा अध्यापको ने अभिभावकों को उनके बच्चों के मासिक टेस्ट, कक्षा सहगामी गतिविधियों और रुचियों के बारे में अवगत करवाया और सभी अभिभावक बहुत खुश नजर आये।
इस अवसर पर  विद्यालय के अध्यापक रविंदर कुमार, दर्शन लाल, सुनील कुमार, लवलीन कौर, मीना काम्बोज, भगवती शर्मा, मुनीश शर्मा, रीना रानी, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार सचदेवा, अनिल कुमार काम्बोज, संदीप कुमार, सुनीता कुमारी वरुण काम्बोज उपस्थित रहे। 
अखबार में


एचआईवी-एड्स जागरूकता अभियान National Youth Day

एचआईवी-एड्स जागरूकता अभियान के द्वारा मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में  होमी भाभा विज्ञान क्लब राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में एचआईवी-एड्स जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र ढ़ीगड़ा ने किया। 
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज को संक्रमित व्यक्ति का सहयोग करना चाहिए ना की उसका तिरस्कार करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, निबंध लेखन व वादविवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया व एचआईवी-एड्स पर अपने नजरिये को कागज पर उकेरा। बच्चों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से यह सन्देश दिया कि एचआईवी-एड्स का उपचार उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी रखने में ही है क्योंकि यह रोग अज्ञानता की दशा में जल्द अपने पैर पसारता है।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे अध्यापकों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व विश्व को उनके योगदान से परिचित करवाया। विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल बवेजा ने इस अवसर पर बालकों को संबधित करते हुए कहा कि आज दुनिया के बहुत से देशों के युवक-युवतियां भयंकर रोग एचआईवी-एड्स की चपेट में आ रहे है, जो की खतरे की घंटी है। इस रोग से बचाव का एकमात्र उपाय इसके प्रति ज्ञान का संचार होना है। जितना हम इस रोग के फैलने के तरीकों से वाकिफ होंगे उतना ही हम सावधान रहेंगे और इस रोग से बचे रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक दर्शन लाल, रविंदर सैनी, जसविन्द्र कौर, भगवती शर्मा, पवन कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, सुनील काम्बोज, मुनीश शर्मा भी मौजूद थे। 
in news