शनिवार, 17 सितंबर 2011

विश्व ओजोन दिवस मनाया गया World Ozone Day


विश्व ओजोन दिवस मनाया गया World Ozone Day
लघु नाटिका मंचन 
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर इमली इको क्लब सदस्यों ने नाटक के माध्यम से जागरूकता संचार किया. कपिल राणा और विशु की टीम के द्वारा 'पृथ्वी को बचाओ' नाटक का मंचन किया गया इस लघु नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह मानवीय क्रिया कलाप पृथ्वी ग्रह को हानि पहुंचा रहें हैं.
तपती धरती करे पुकार 
ओजोन की परत सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों को पृथ्वी के सतह तक पहुँचने से रोकते हैं इस कारण मनुष्य और वानी सभी इस पृथ्वी पर जी रहे हैं पृथ्वी पर जीवन उत्पन्न होने का एक महत्वपूर्ण कारण ओजोन की परत भी है. इस नाटक मे कपिल राणा,विशु,निशा,सोनम,मानक,ज्योति,किरण,सोनिया,आकाश,भारत,कोमल आदि ने भाग लिया.
प्रस्तुति:- ईमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा  
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)             

बुधवार, 14 सितंबर 2011

दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न 2nd Blood Donation Camp

दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न 2nd Blood Donation Camp
आज दिनाँक 13-09-2011 स्कूल मे द्वितीय  स्वेच्छिक रक्तदान कैम्प लगाया गया जिस मे 140 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. NSS,क्लब सदस्यों व रेडक्रास के सहयोग से यह कैम्प सम्पन्न हुआ.
श्री संजय शर्मा जी 
NSS प्रभारी मुकेश रोहिल जी

क्लब प्रभारी दर्शन लाल बवेजा 

प्रथम रक्तदाता श्री बेनीवाल जी 75 वीं बार रक्तदान 

रक्तदाताओं का बैज लगा कर सम्मान किया गया 
गावं के बुज़ुर्ग रक्त तो नहीं दे सकते थे पर अपना स्नेह देने के लिए आये 


यही तो है वो अनमोल खज़ाना जिस की पूर्ति बस मानव ही स्वेच्छा से कर सकता है 
रक्तदाता को तुरंत पनीर केले व मौसमी का जूस दिया गया 
रक्त परिवहन वाहन 
महिला रक्तदाता को मंच पर सम्मानित किया गया 
इस प्रकार सफलता पूर्वक दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ

प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)


बुधवार, 7 सितंबर 2011

रक्तदान कैम्प के उपलक्ष्य मे एक जनजागरण रैली Blood Donation camp



रक्तदान कैम्प के उपलक्ष्य मे एक जनजागरण रैली Blood Donation camp


आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे 13 सितम्बर को होने वाले रक्तदान कैम्प के उपलक्ष्य मे एक जनजागरण रैली निकाली गयी. विद्यालय के स्वयंसेवकों एवं कल्ब सदस्यों ने रक्तदान कैम्प जागरूकता अभियान के अंतर्गत घर घर जा कर ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया .
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री साहिब सिंह श्योराण ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण है रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं.
विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने कहा कि देशभर में रक्तदान हेतु रेडक्रास, नाको, ब्लडबैंक जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे.
श्री संजय शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि लाल रंग का यह तरल ऊतक हमारा जीवन-आधार है शरीर की लाखों-करोड़ों कोशिकाओं को आक्सीजन तथा पचा-पचाया भोजन पहुँचा कर यह उनके ऊर्जा-स्तर को बनाए रखने से लेकर भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी उठाता है। उन कोशिकाओं से कार्बन-डाई-ऑक्साइड तथा यूरिया जैसे विषैली गैसों एवं रसायनों को निकालने के कार्य में भी यह लगा रहता है। बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से तो यह लगातार लड़ता रहता है और उनके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है
रक्तदानियों का नामंकन करते अध्यापक 
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी मुकेश रोहिल ने बताया कि  स्वयंसेवकों एवं कल्ब सदस्य अपना पूरा प्रयास लगा देंगे और 200 यूनिट रक्त एकत्र करके अपना समाज के प्रति दायित्व निभाएंगे.
सुनील कुमार जी ने बताया कि उनको अपने परिवार से बाल्यकाल से ही रक्त दान संस्कार मिले है उनके पिता  श्री शेर सिंह जी 73 बार के रक्तदानी है और बिलकुल स्वस्थ हैं.     
इस अवसर पर संजय शर्मा, रविन्द्र कुमार, संदीप, संजीव, राम नाथ बंसल, सुनील कुमार,दर्शन लाल, मुकेश रोहिल, मनोहर लाल, अमित कश्यप, सुनीता रानी, लवलीन कौर आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा.            

प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)

शनिवार, 3 सितंबर 2011

वृक्षारोपण किया गया Tree Plantation

वृक्षारोपण किया गया Tree Plantation
श्री संजय शर्मा द्वारा पीपल का पौधा लगाया गया 
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर इको कल्ब सदस्यों द्वारा 'त्रिवेणी' लगाई गई तथा सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई 'त्रिवेणी' मे पीपल,नीम और बरगद के पेड़ लगाए गए.
इस अवसर पर  विद्यालय के इंचार्ज प्रिंसिपल प्रवक्ता श्री संजय शर्मा ने विद्यार्थियों  से कहा कि  प्रत्येक व्यक्ति को जीवन काल में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए और उनकी जिम्मेवारी तब तक लेनी  चाहिए तब तक कि वह वृक्ष न बन जाएं.
इको कल्ब प्रभारी विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने कहा कि मनुष्य ना जाने कितने दानपुण्य के कार्य करता है परन्तु वह  यह नहीं जनता कि एक ऐसा दानपुण्य भी है जिस के अंतर्गत हम यदि प्रतिवर्ष एक पौधा लगाएं और उस को पेड़ बनने तक पहुंचा दे तो उसके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ का हिसाब नहीं लगाया जा सकता वो इतना अधिक होता है.
पंडित नित्यानंद शर्मा ने बताया कि पीपल वृक्ष की महिमा को विज्ञान भी स्वीकार करता है। पीपल ही एकमात्र ऐसा वृक्ष है, जिसमें किसी भी प्रकार के कीड़े नहीं लगते हैं। यह वृक्ष सबसे ज्यादा जीवन दायनी गैस ऑक्सिजन को  छोड़ता है. भगवान बुद्ध को पीपल के नीचे तपस्या करने के बाद बोध-ज्ञान प्राप्त हुआ था. श्रीमद भगवत गीता के अध्याय 10, श्लोक 26 में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- अश्वत्थ: सर्व वृक्षाणी, अर्थात वृक्षों में श्रेष्ठ पीपल है. 
पंडित गोपाल दास शास्त्री जी  ने बताया कि  पुराणों में यह भी बताया गया है कि जिस दम्पत्ति  पुत्र नहीं हैं, उनके लिए वृक्ष ही पुत्र हैं. वृक्षारोपण करने वाले व्यक्ति के लौकिक-पारलौकिक कर्म वृक्ष ही करते रहते हैं और उसे स्वर्ग प्रदान करते हैं. एक स्थान पर लिखा है कि यदि कोई अश्वत्थ: (पीपल) वृक्ष लगाता है तो वही उसके लिए एक लाख पुत्रों से भी बढ़कर है.
मुकेश रोहिल ने बच्चों को बताया कि सराय या पियाऊ भी जनसेवा के काम है परन्तु वो कभी बंद हो सकते हैं और टूट भी सकते हैं परन्तु मार्ग मे लगाया गया एक भी छायादार वृक्ष सदा सदा पथिको को छाया फल फूल प्रदान करता रहेगा.       
 इस अवसर पर दर्शन लाल, मुकेश रोहिल, सुनील कुमार, राम नाथ बंसल, मनोहर लाल, संजीव कुमार, नित्यानंद शर्मा, गोपाल दास आदि ने पौधरोपण किया. 
अखबारों मे भी .....
                                          दैनिक भास्कर 04-09-2011

अमर उजाला अखबार 04-09-2011
प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)