बुधवार, 14 सितंबर 2011

दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न 2nd Blood Donation Camp

दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न 2nd Blood Donation Camp
आज दिनाँक 13-09-2011 स्कूल मे द्वितीय  स्वेच्छिक रक्तदान कैम्प लगाया गया जिस मे 140 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. NSS,क्लब सदस्यों व रेडक्रास के सहयोग से यह कैम्प सम्पन्न हुआ.
श्री संजय शर्मा जी 
NSS प्रभारी मुकेश रोहिल जी

क्लब प्रभारी दर्शन लाल बवेजा 

प्रथम रक्तदाता श्री बेनीवाल जी 75 वीं बार रक्तदान 

रक्तदाताओं का बैज लगा कर सम्मान किया गया 
गावं के बुज़ुर्ग रक्त तो नहीं दे सकते थे पर अपना स्नेह देने के लिए आये 


यही तो है वो अनमोल खज़ाना जिस की पूर्ति बस मानव ही स्वेच्छा से कर सकता है 
रक्तदाता को तुरंत पनीर केले व मौसमी का जूस दिया गया 
रक्त परिवहन वाहन 
महिला रक्तदाता को मंच पर सम्मानित किया गया 
इस प्रकार सफलता पूर्वक दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ

प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)


कोई टिप्पणी नहीं: