दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न 2nd Blood Donation Camp
आज दिनाँक 13-09-2011 स्कूल मे द्वितीय स्वेच्छिक रक्तदान कैम्प लगाया गया जिस मे 140 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. NSS,क्लब सदस्यों व रेडक्रास के सहयोग से यह कैम्प सम्पन्न हुआ.
श्री संजय शर्मा जी |
NSS प्रभारी मुकेश रोहिल जी |
क्लब प्रभारी दर्शन लाल बवेजा |
प्रथम रक्तदाता श्री बेनीवाल जी 75 वीं बार रक्तदान |
रक्तदाताओं का बैज लगा कर सम्मान किया गया |
गावं के बुज़ुर्ग रक्त तो नहीं दे सकते थे पर अपना स्नेह देने के लिए आये |
यही तो है वो अनमोल खज़ाना जिस की पूर्ति बस मानव ही स्वेच्छा से कर सकता है |
रक्तदाता को तुरंत पनीर केले व मौसमी का जूस दिया गया |
रक्त परिवहन वाहन |
महिला रक्तदाता को मंच पर सम्मानित किया गया |
इस प्रकार सफलता पूर्वक दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ
प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें