रक्तदान कैम्प के उपलक्ष्य मे एक जनजागरण रैली Blood Donation camp
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर मे 13 सितम्बर को होने वाले रक्तदान कैम्प के उपलक्ष्य मे एक जनजागरण रैली निकाली गयी. विद्यालय के स्वयंसेवकों एवं कल्ब सदस्यों ने रक्तदान कैम्प जागरूकता अभियान के अंतर्गत घर घर जा कर ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया .
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री साहिब सिंह श्योराण ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण है रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं.
विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने कहा कि देशभर में रक्तदान हेतु रेडक्रास, नाको, ब्लडबैंक जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे.
श्री संजय शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि लाल रंग का यह तरल ऊतक हमारा जीवन-आधार है शरीर की लाखों-करोड़ों कोशिकाओं को आक्सीजन तथा पचा-पचाया भोजन पहुँचा कर यह उनके ऊर्जा-स्तर को बनाए रखने से लेकर भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी उठाता है। उन कोशिकाओं से कार्बन-डाई-ऑक्साइड तथा यूरिया जैसे विषैली गैसों एवं रसायनों को निकालने के कार्य में भी यह लगा रहता है। बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से तो यह लगातार लड़ता रहता है और उनके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है
रक्तदानियों का नामंकन करते अध्यापक |
सुनील कुमार जी ने बताया कि उनको अपने परिवार से बाल्यकाल से ही रक्त दान संस्कार मिले है उनके पिता श्री शेर सिंह जी 73 बार के रक्तदानी है और बिलकुल स्वस्थ हैं.
इस अवसर पर संजय शर्मा, रविन्द्र कुमार, संदीप, संजीव, राम नाथ बंसल, सुनील कुमार,दर्शन लाल, मुकेश रोहिल, मनोहर लाल, अमित कश्यप, सुनीता रानी, लवलीन कौर आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा.
प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर,जिला यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें