नाटक, क्लेमोड्लिंग, संगीत कार्यशाला drama, clay moulding and music workshop
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में एक दिवसीय नाटक, संगीत, क्ले मोडलिंग कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र धींगडा ने किया। कार्यशाला प्रभारी विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यशाला में नाटक का प्रशिक्षण बृजमोहन शर्मा, क्ले मोडलिंग का प्रशिक्षण अमित भारद्वाज व संगीत गायन का प्रशिक्षण आकाशवाणी कलाकार महावीर ग्रोवर ने दिया ने दिया। विद्यालय से सोलह छात्र छात्राओं का चयन दूसरे चरण की नाटक, क्ले मोडलिंग व संगीत कार्यशाला के लिए किया गया है। कक्षा 9 व 10 कुल 152 छात्र छात्राओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यशालाएं प्रतिभाओं की खोज में बहुत सहायक होती हैं गावों में भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं हो बहुत अच्छा अभिनय कर सकते हैं परन्तु उचित प्लेटफार्म ना मिलने के कारण उन की यह कला दब के रह जाती है।
इस अवसर पर सुनील, रणजीत, राजेश, प्रदीप,जसविंदर कौर अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा
अमरउजाला अखबार में
प्रस्तुति: ईमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा
द्वारा: दर्शन लाल बवेजा (विज्ञान अध्यापक)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें