मंगलवार, 4 सितंबर 2012

नाटक, क्लेमोड्लिंग, संगीत कार्यशाला drama, clay moulding and music workshop

नाटक, क्लेमोड्लिंग, संगीत कार्यशाला drama, clay moulding and music workshop
8आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में एक दिवसीय नाटक, संगीत, क्ले मोडलिंग कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र धींगडा ने किया।
कार्यशाला प्रभारी विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यशाला में नाटक का प्रशिक्षण बृजमोहन शर्मा, क्ले मोडलिंग का प्रशिक्षण अमित भारद्वाज व संगीत गायन का प्रशिक्षण आकाशवाणी कलाकार महावीर ग्रोवर ने दिया ने दिया। विद्यालय से सोलह छात्र छात्राओं का चयन दूसरे चरण की नाटक, क्ले मोडलिंग व संगीत कार्यशाला के लिए किया गया है। कक्षा 9 व 10 कुल 152 छात्र छात्राओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

13456278910
इस अवसर पर प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यशालाएं प्रतिभाओं की खोज में बहुत सहायक होती हैं गावों में भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं हो बहुत अच्छा अभिनय कर सकते हैं परन्तु उचित प्लेटफार्म ना मिलने के कारण उन की यह कला दब के रह जाती है।
इस अवसर पर सुनील, रणजीत, राजेश, प्रदीप,जसविंदर कौर अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा
अमरउजाला अखबार में 

प्रस्तुति: ईमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा 
द्वारा: दर्शन लाल बवेजा (विज्ञान अध्यापक)


कोई टिप्पणी नहीं: