मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

'पर्यावरण मित्र गोवा इवेंट' के लिए चयन Goa Event participation

'पर्यावरण मित्र गोवा इवेंट' के लिए चयन Goa Event participation
दो साल पहले शुरू की गयी मेहनत का फल आखिर मिल ही गया इमली इको क्लब के दो सदस्यों को 'पर्यावरण मित्र गोवा इवेंट' में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है.
दो वर्ष पहले लगभग जिले के इको क्लब के मास्टर ट्रेनर के आदेशों के अनुसार क्लब गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट CEE सेंटर आफ एनवायरमेंट एजुकेशन अहमदाबाद को भजने बारे कहा गया था और फिर CEE के आगामी निर्देशानुसार क्लब की विभिन्न गतिविधियों की मासिक रिपोर्ट मेल के माध्यम से अनवरत भेजी जाती रही.
क्लब की चार अतिमहत्वपूर्ण गतिविधि को 'पर्यावरण मित्र' की राष्ट्रीय वेबसाईट पर स्थान मिला और क्लब  गतिविधि के एक फोटो को भी 'पर्यावरण मित्र' की राष्ट्रीय वेबसाईट पर स्थान मिला.



How to Clean up Ganga Sagar Talav? गंगा सागर को कैसे फिर से स्वच्छ बनाया जाए. इस रिपोर्ट को GREEN TEACHER ग्रीन टीचर के वेबपोर्टल पर एक माह तक सुर्ख़ियों की खबर में रखा गया और यह विस्तृत रिपोर्ट आज भी ग्रीन टीचर के वेबपोर्टल के संग्रह में रखा गया है.
गत वर्ष क्लब सदस्यों ने विद्यालय में वेस्ट वाटर के फैलाव की समस्या देखी और फैसला लिया कि जल पीने के स्थान पर एक सोख्ता गड्ढा बनाया जाए और बनाया भी. इस की भी विस्तृत रिपोर्ट चित्र सहित प्रकाशित हुई.
इन गतिविधियों की रिपोर्ट्स के आधार पर क्लब का चयन 'पर्यावरण मित्र गोवा इवेंट' में भाग लेने के लिए हुआ है. जिसमे  इमली इको क्लब के दो सदस्यों को देश के अन्य 69 स्कूलों के क्लब सदस्यों के साथ गोवा भ्रमण का निमंत्रण प्राप्त हुआ है जो कि विद्यालय,जिले और राज्य के लिए गर्व की बात है.
Dear All,

Congratulation for selection of your school for the Goa event of Paryavaran Mitra. I would like to inform you that 1 teacher and 2 students from each school need to be selected for the event. The cost for these 3 persons would be borne by the organizers (i.e. accommodation, food, internal travel, kits, and TA for train tickets (2nd class sleeper tickets only). Being tourist season it is not possible for us to arrange for any accommodation if additional people come for the programme. Please send us the list of students & the teacher mentioning age & gender ASAP so as to arrange the accommodation accordingly. The Tentative Schedule & FAQs for the events are attached herewith. Schools need to reach there on 11th Dec. (Not before that) and can return back after lunch on 15th Dec, 2011. You are requested to book your tickets accordingly ASAP and send us the travel details.
दिलबाग सिंह

कपिल कुमार
दिलबाग सिंह कक्षा १०+१ और कपिल कुमार कक्षा ८ का चयन सोख्ता खड्डा बनाने के आधार पर किया गया यह दोनों विद्यार्थी अपने विज्ञान अध्यापक सह क्लब इंचार्ज के साथ गोवा जायेंगे.








प्रस्तुति:- ईमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा  
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक) 

     

कोई टिप्पणी नहीं: