शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

मीठे जल की छबील Chhbeel

 ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई
अलाहर के राजकीय विद्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में आज छबील का आयोजन किया जिस में बच्चों को ठंडा व मीठा शरबत पिलाया गया, छबील का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने किया, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो स्कूल में पढ़ते थे तब सब बच्चे अपनी  पॉकेट मनी बचाकर छबील लगाते थे तो उन को बहुत खुशी मिलती थी। विद्यालय में इस छबील का आयोजन राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता रविंदर सिंह व अध्यापिका गणित लवलीन कौर ने किया।
विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की इन दिनों गर्मी से मानव ही नहीं बल्कि पेड़-पौधे और पशु पक्षियों का बुरी हाल हुआ पड़ा है। उपर से उमस ने भी जीना दूभर किया हुआ है, तापमान बहुत अधिक है। ऐसे में इस प्राकृतिक प्रकोप से बचने के लिए मनुष्य अपनी यथासंभव इंसानियत को प्रकट कर रहा है और जगह जगह पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था कर रहा है जिस से मानव की यह सेवा भावना राहगीरों व जरूरतमंदों के काम आ रही है। विद्यालय के अध्यापक दर्शन लाल, संजय गौतम, रविंदर सैनी, लवलीन कौर, जसविन्द्र कौर, प्रदीप धीमान, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप कुमार ने सहयोग दिया।
प्रस्तुती : दर्शन लाल बवेजा, विज्ञान अध्यापक रावमावि अलाहर


कोई टिप्पणी नहीं: