सोख्ता गडढा काम कर रहा है Soakage pit follow up
क्लब सदस्यों द्वारा हर रोज यह जांचा जाता है की क्या उन के द्वारा बनाया गया सोख्ता गडढा काम कर रहा है या नहींबनाने के ठीक 5 दिन के बाद यह लगातार वेस्ट जल को सोख रहा है एक भी बूंद पानी नहीं बेकार गया है और ना ही एक ही कीचड बन के जमा हुआ है यह सोख्ता गडढा लगातार प्रतिदिन लगभग 200 लीटर बेकार पानी को 5-6 सालों तक सोख्ता रहेगा और जब यह चोक हो जाएगा तब इस् की मुरम्मत कर दी जाएगी इस काम के लिए गड्ढे से सारा मटीरियल बाहर निकाल कर पानी से धो कर धुप में सुखा कर फिर से भर देंगे |
प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा
क्लब सदस्यों द्वारा हर रोज यह जांचा जाता है की क्या उन के द्वारा बनाया गया सोख्ता गडढा काम कर रहा है या नहीं
प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)
6 टिप्पणियां:
ईमली ईको क्लब का ब्लॉग पर्यावरण की गतिविधियों को समर्पित देखे जरूर
बहोत ही सुन्दर ब्लॉग ............
नेक प्रयास के लिए शुरू किए गए ब्लॉग हेतु बधाई स्वीकार करें। जब कोई प्रयास सफल हो,तो दूसरों को भी उसके गुर बताएं।
बहुत ही अच्छा प्रयास है। बधाई।
---------
सांपों को दुध पिलाना पुण्य का काम है?
संत सीचेवाल से सीख लेंगे हमारे संत महात्मा?
मास्टर जी, प्रज्ञावान व्यक्ति ही समाज को दिशा दे सकता है।
आप विषय आधारित सार्थक ब्लॉगिंग कर रहे हैं। इसलिए आपसे अन्य बंधु भी प्रेरणा पाएगें।
आभार
sarthak blog.....
dhanyavaad mere blog par aane ke liye,,,,jiske zariye mujhe is blog par aane main madad mili...
एक टिप्पणी भेजें