सोमवार, 3 जनवरी 2011

सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान Total Sanitation Campaign july-2010

                                 सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान
                                 Total Sanitation Campaign
                                      (14-20 JULY 2010)
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान एक व्यापक कार्यक्रम है जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा दिया जता है।तथा खुले में शौच कराने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जाता है।इसके माध्यम से हर ग्रामीण घर में शौचालय बनवाया जाता है।यह कार्यक्रम सूचना शिक्षा और संचार (आई।सी।टी।) और सामजिक विपणन के माध्यम से नयी पीढी के लिए स्वच्छता सुविधाओं की मांग उत्पन्न करता है।यह कार्यक्रम सामुदाय की सहभागिता एवं सहयोग से चलाया जाता है तथा इसका केन्द्रीय लक्ष्य हर आम आदमी को लाभ पहुंचाना है।इस योजना के तहत आंगनवाडी शौचालय और स्कूल शौचालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है,क्योंकि आंगनवाडी शौचालय और स्कूल शौचालय जितने स्वच्छ रहेंगे ,गाँव में स्वच्छता को उतना  ही ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।इस योजना के अंतर्गत गांवों में लोगों की मांग के अनुसार शौचालयों का निर्माण कराया जाता है।
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य रहन-सहन में सुधार लाना एवं स्वच्छता को व्यापक रूप से अपनाना है।आम लोगों को खुले में शौच करने की आदत से छुटकारा दिलाना एवं शौचालय का निर्माण कर उसका सही उपयोग करना है।सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान एक जन सहभागिता आधारित कार्यक्रम है, जिसमें जन समुदाय की भागीदारी हेतु जन जागृति लाया जाना है।प्रत्येक परिवार के घरों में वैयक्तिक शौचालय, प्रत्येक विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय  हो|
 प्रस्तुति:- इमली इको क्लब रा.व.मा.वि.अलाहर जिला,यमुना नगर हरियाणा  
द्वारा--दर्शन लाल बवेजा(विज्ञान अध्यापक)

कोई टिप्पणी नहीं: